दिल्ली की सड़कों से अगले माह से गजराज सदा के लिए रुखसत हो जाएंगे। राजधानी में अब ये सिर्फ चिड़ियाघार में ही नजर आएंगे। दिल्ली की सड़कों से इन्हें हटाए जाने की प्रक्रिया के तहत जनवरी से अब तक पांच हाथी दिल्ली से बाहर भेजे जा चुके हैं। अब केवल एक मादा हाथी लक्ष्मी बची है। जिसे जुलाई समाप्त होने से पहले ही यमुनानगर के वन संतूर में भेज दिया जाएगा।from Jagran Hindi News - delhi:new-delhi-city https://ift.tt/31Uo5xn
No comments:
Post a Comment