
दिल दहलाने वाले बुराड़ी फांसीकांड को 1 जुलाई 2019 को एक साल हो जाएंगे। यही वजह है कि एक ही परिवार के 11 लोगों की आत्महत्या वाला बुराड़ी के संतनगर की गली नंबर 2 का मकान नंबर- 137 फिर चर्चा में है। घर को मंदिर के रूप में तब्दील करने का दावा करने वाले चुडावत फैमिली के इस मकान में फिलहाल दो भाई अहमद अली और अफसर किराए पर रहने लगे हैं। कार पेंटर का काम करने वाले दोनों भाइयों की मानें तो शुरुआत में उन्हें लोगों ने डराया कि इतनी मौतों वाले घर में डर लगेगा वहां नहीं रह पाओगे।
from Jagran Hindi News - delhi:new-delhi-city https://ift.tt/2YfgtTZ
No comments:
Post a Comment