
रांची : आजसू ने उपचुनाव में हार के बाद अब स्थानीयता का राग छेड़ा है। इस हार के लिए सरकार की स्थानीय नीति, सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन आदि के मुद्दोंको भी जिम्मेदार ठहराने वाले आजसू प्रमुख सुदेश महतो ने मुख्यमंत्री रघुवर दास को पत्र लिखकर स्थानीय नीति में संशोधन करने को कहा है। स्थानीय सह नियोजन नीति में संशोधन की अधिसूचना जारी होने के एक दिन बाद ही उन्होंने यह पत्र लिखते हुए खतियान के आधार पर स्थानीयता तय करने की मांग की। कहा कि राज्य व जिला स्तरीय पदों पर शत-प्रतिशत नियुक्ति वैसे लोगों की ही हो जिनका राज्य या जिला के अंदर अपने या अपने पूर्वजों के नाम जमीन, बासगीत आदि का उल्लेख पिछले सर्वे रिकार्ड ऑफ राइट्स में है।
from Jagran Hindi News - jharkhand:ranchi https://ift.tt/2kKykQI
No comments:
Post a Comment