
रांची : राज्य सरकार ने केंद्र के निर्देश पर मिड डे मील की ऑनलाइन निगरानी के लिए 'ऑटोमोटेड मॉनीट¨रग सिस्टम' स्थापित किया है। इसके तहत स्कूलों को प्रत्येकदिन एसएमएस के माध्यम से स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग को मिड डे मील से संबंधित कई जानकारियां देनी होती हैं। लेकिन इसे लेकर प्रशिक्षण तथा बार-बार निर्देश के बावजूद स्कूल एसएमएस नहीं भेज रहे। स्थिति यह है कि औसतन 34 फीसद स्कूल ही एसएमएस से ये जानकारियां विभाग को दे पाते हैं।
from Jagran Hindi News - jharkhand:ranchi https://ift.tt/2Hf3d8o
No comments:
Post a Comment