होली को लेकर सजे पिचकारी के बाजार में पटना की मंडियों में लगभग 35 से 40 लाख रुपये की पिचकारी का कारोबार हुआ है। जबकि प्रदेश स्तर पर चर्चा करते तो लगभग डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक की पिचकारी का कारोबार हुआ। थोक मंडी मच्छरहट्टा के कारोबारी शमशाद नन्हकी मिश्र समेत अन्य का कहना है कि इस दफा चाइनिज पिचकारी मार्केट में नही आयी। बीते वर्ष की अपेक्षा कारोबार पांच फीसदी बढ़ी है।from Jagran Hindi News - bihar:patna-city https://ift.tt/2Q8Lw1M
No comments:
Post a Comment