अवधेश चौहान जम्मू पांचवीं कक्षा के छात्र अनिरुद्ध शर्मा अपहरणकांड के मास्टरमांइड संजय उर्फ संजू को पकड़ने के लिए पुलिस की विशेष जांच टीम ने सोमवार को हिरासत में लिए गए छह आरोपितों और सह अभियुक्तों से अलग-अलग पूछताछ कर अपहरण की तमाम कड़ियों को जोड़ने की कोशिश की। पुलिस की कोशिश है कि अपहरणकांड के चालान को कोर्ट में पेश कर दिया जाए। पुलिस हरेक पहलू पर बारीकी से जांच कर रही है ताकि कोई भी अपहरणकर्ता चालान में किसी प्रकार की कमजोर कड़ी रहने के कारण अदालत से छूट न जाए।from Jagran Hindi News - jammu-and-kashmir:jammu http://bit.ly/2E8JPez
No comments:
Post a Comment