हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिव बीके अग्रवाल को आज भारतीय लोक प्रशासन संस्थान नई दिल्ली में आयोजित दीक्षांत समारोह में पंजाब विश्वविद्यालय द्वारा एम.फिल की डिग्री से नवाजा गया। बीके अग्रवाल ने आईआईटी दिल्ली से सिविल इंजीनियरिग में स्नात्कोतर डिग्री प्राप्त की है। पंजाब विश्वविद्यालय द्वारा कन्कलुसीव लैंड टाईटल सिस्टम फॉर इंडिया पर किए गए शोध के आधार पर एमफिल की यह डिग्री प्रदान की गई है। यह डिग्री सैंट्ल कमांड के जीओसी लैंफिटनैंट जनरल अभय कृष्णा द्वारा प्रदान की गई। इस अवसर पर कर्नाटक के पूर्व राज्यपाल टीएन चतुर्वेदी छतीसगढ़ के पूर्व राज्यपाल शेखर दत्त और पूर्व रक्षा सचिव योगेन्द्र नारायण भी उपस्थित थे।from Jagran Hindi News - himachal-pradesh:shimla http://bit.ly/2GW4qEW
No comments:
Post a Comment