इलेक्ट्रिक बसों के बाद प्रदेश की सड़कों पर जल्द ही बिजली से चलने वाले वाहन दौड़ते नजर आएंगे। पर्यावरण पर बढ़ते खतरे को कम करने के लिए परिवहन विभाग ने नई नीति तैयार की है। इस नई नीति के अनुसार प्रदेश में इलेक्ट्रिक वाहनों के इस्तेमाल के लिए बढ़ावा दिया जाएगा। लोकसभा चुनावों को लेकर लगी आचार संहिता के कारण नई नीति की आगे की प्रक्रिया अधर में लटकी हुई थी लेकिन आचार संहिता के तुंरत बाद इस पर काम शूरू हो जाएगा। नई नीति में छोट वाहन खरीदने वाले से लेकर इसके उपकरण बनाने वाले उद्योग लगाने वाले तक के लिए विशेष छूट का प्रावधान किया गया है। यानी कोई इनेक्ट्रिक वाहन खरीदता है तो उसे सरकार की ओर दाम में विशेष छूट दी जाएगी। ताकि अधिक से अधिक पैट्रोल और डीजल से चलने वाहनों को खरीदने के बजाय इलेक्ट्रिक वाहनों को खरीदे। नई नीति को प्रारूप तैयार हो चुका है। इसे आचार सहिता समाप्त होते ही मंजूरी के लिए सरकार को भेज दिया जाएगा।from Jagran Hindi News - himachal-pradesh:shimla http://bit.ly/2WfMH3I
No comments:
Post a Comment