कौशाम्बी जिले की पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. जिले के मंझनपुर कोतवाली के चक गांव में चल रही असलहा फैक्ट्री में बड़े पैमाने पर अवैध असलहे बनाने का काम चल रहा था. मंझनपुर कोतवाली पुलिस ने एक दर्जन बने अधबने असलहे बरामद करने के साथ ही एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. जब कि उसका साथी मौके से फरार हो गया. पुलिस की गिरफ्त में आया असलहा बनाने वाला मिथलेश इसके पहले गुजरात प्रान्त में रहकर अवैध असलहे बनाया करता था. लोकसभा चुनाव को देखते हुए मिथलेश ने मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र में आकर अवैध असलहे बनाने का काम शुरू किया था. पुलिस मिथलेश की गिरफ्तारी को अपनी बड़ी कामयाबी मान रही है. फ़रार हुए अभियुक्त के बारे में जिले के पुलिस अधीक्षक का कहना है कि उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2u2ycAr
No comments:
Post a Comment