
मुंगेर में एक महिला की सांप काटने से मौत के बाद घरवालों में मातम छाया हुआ है. घटना धरहरा प्रखंड के अदलपुर गांव की है. रात में शंकर रजक की पत्नी अनिता देवी सो रही थी कि तभी जहरीले सांप ने उन्हें काट लिया. दर्द और किसी सरसहाहट की आवाज से नींद खुलने पर महिला ने घरवालों को जगाया, तब आनन-फानन उसे स्थानीय पीएचसी धरहरा में भर्ती कराया गया. हालांकि जहर तेजी से फैल चुका था और इलाज के दौरान ही महिला की मौत हो गई. महिला की आकस्मिक मौत से पूरे घर में मातम का माहौल पसरा हुआ है. (रिपोर्ट- अरुण कुमार शर्मा)
from Latest News बिहार News18 हिंदी https://ift.tt/2xCBMU9
No comments:
Post a Comment